बिहार

bihar

आपके लिए बेहद जरूरी है कोरोना वैक्सीन से जुड़े इन सवालों के जवाब को जानना

By

Published : Jan 7, 2021, 6:18 AM IST

Updated : Jan 7, 2021, 4:19 PM IST

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लोगों को वर्ष 2020 गुजारना पड़ा. नए वर्ष 2021 की शुरुआत हुई और कोरोना वायरस का वैक्सीन आ गया. इसके आने के साथ-साथ लोगों के मन में कई सवाल भी जन्म ले रहे हैं.

कोविड 19 वैक्सीन
कोविड 19 वैक्सीन

पटना: कोविड-19 के टीकाकरण की तैयारी पूरे देश में की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के दिए गए निर्देश के आधार पर बिहार के सभी जिलों में वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित स्टेट वैक्सीन स्टोर का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के हर जिले में जल्द कोरोना वैक्सीन पहुंचेगा. इसके लिए तैयारी पूरी की जा रही है.

देश में कोरोना वैक्सीन आ चुकी है. वैक्सीनेशन की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. लेकिन, वैक्सीन व वैक्सीनेशन को लेकर आप के मन में कई तरह की शंकाएं हैं. ऐसे में ईटीवी भारत संवाददाता ने आपके सवालों को लेकर डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी से बात की.

सवाल-जवाब.

आपके सवाल: क्या सावधानियां बरतनी होगी ?
'देशभर में या राजधानी पटना में जहां भी कोरोना वायरस का टीका लगेगा वहां मौजूद डॉक्टर की टीम 30 मिनट तक लोगों की निगरानी करेगी और देखा जायेगा कि आखिरकार टीका लगने के बाद उनके शरीर के सिम्टम्स में किसी प्रकार का बदलाव तो नहीं देखा जा रहा है. कभी-कभी लोगों को कुछ एलर्जी के प्रॉब्लम हो जाते हैं, इसको लेकर भी 30 मिनट तक टीका लगाने वाले व्यक्ति की निगरानी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स के द्वारा की जायेगी.'

आपके सवाल:साइड इफेक्ट होने पर कहां संपर्क करें ?
'टीका लगने के बाद जिस अस्पताल में टीका लगाया जाता है, वहीं 30 मिनट तक लोगों को डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है और टीकाकरण के बाद अगर कोई आपातस्थिति बनती है तो नजदीकी अस्पताल में टीका लगाने वाले व्यक्ति को भेजकर उसका इलाज कराने की व्यवस्था भी की जाती है या फिर जिस ऐप के जरिए टीकाकरण किया जाएगा, उस ऐप पर संबंधित जानकारी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी कांटेक्ट नंबर भी दिए जाएंगे.'

आपके सवाल:वैक्सीन का असर कितने दिनों में होता है ?
'पहले फेज में स्वास्थ्यकर्मियों और बुजुर्गों को यह वैक्सीन दी जाएगी और पहले डोज के लगभग 28 दिन 1 महीने के बाद दूसरा डोज पड़ेगा. वैक्सीन के दोनों डोज पड़ने के एक महीने बाद इम्यून सिस्टम में वृद्धि होगी.'

आपके सवाल:कितना सुरक्षित है वैक्सीन ?
'यह वैक्सीन अत्यंत सुरक्षित है. जहां तक उसके कारगर होने का सवाल है, अभी उसका डाटा आना बाकी है. हालांकि कई डॉक्टर्स द्वारा किए गए दो तीन अध्ययनों मे कोविड शीड का औसतन प्रदर्शन 70% रहा है.'

आपके सवाल:कैंसर मरीज वैक्सीन ले सकते हैं ?
'हमारे यहां जो वैक्सीन अप्रूव हुई है, पहला कोविड शीड है और दूसरा दिए जाने वाला वैक्सीन पूरी तरह से इन एक्टिवेटेड वैक्सीन है और इसी वजह से हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर और अन्य कई बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए भी यह वैक्सीन सुरक्षित है.'

आपके सवाल:वैक्सीन के बाद भी मास्क की जरूरत ?
'वैक्सीन लगने के बाद कुछ दिनों तक वैक्सीनेशन कराए हुए व्यक्ति को मास्क पहनने की आवश्यकता पड़ती है. हालांकि वैक्सीन मॉक ड्रिल के दौरान भी पटना के शास्त्री नगर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने मॉक ड्रिल के दौरान यह जानकारी दी थी कि वैक्सीनेशन कराए हुए लोगों को कुछ दिन तक मास्क पहनने की जरूरत पड़ेगी.'

Last Updated : Jan 7, 2021, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details