पटना: बहुत जल्द अब कोरोना वैक्सीन लोगों को मिलना शुरू हो जायेगा. उससे पहले पूरे देश में इसका ड्राई रन किया गया था. ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमण से बचाने वाले इस टीके से क्या कोई साइड इफेक्ट हो सकता है, ये सवाल हर किसी के मन में है. साथ हीे टीका सुरक्षित है या नहीं लोग जानना चाहते हैं. इस मामले को लेकर राजधानी पटना के जाने-माने डॉक्टर तेजस्वी कहते हैं कि यह टीका 70% तक सुरक्षित है और आने वाले इस साल के मध्य तक मुकम्मल लोगों तक यह टीका पहुंच जाएगा.
क्या सावधानियां बरतनी होगी
देशभर में या राजधानी पटना में जहां भी कोरोना वायरस का टीका लगेगा वहां मौजूद डॉक्टर की टीम 30 मिनट तक लोगों की निगरानी करेगी और देखा जायेगा कि आखिरकार टीका लगने के बाद उनके शरीर के सिम्टम्स में किसी प्रकार का बदलाव तो नहीं देखा जा रहा है. कभी-कभी लोगों को कुछ एलर्जी के प्रॉब्लम हो जाते हैं, इसको लेकर भी 30 मिनट तक टीका लगाने वाले व्यक्ति की निगरानी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स के द्वारा की जायेगी.
ये भी पढ़ें- 'जिस तरीके से वह बिहार में बाहर हुए हैं, बहुत जल्द देश से भी बाहर होंगे'
साइड इफेक्ट होने पर कहां संपर्क करें ?
इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ दिवाकर कहते हैं कि टीका लगने के बाद जिस अस्पताल में टीका लगाया जाता है, वहीं 30 मिनट तक लोगों को डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा जाता है और टीकाकरण के बाद अगर कोई आपातस्थिति बनती है तो नजदीकी अस्पताल में टीका लगाने वाले व्यक्ति को भेजकर उसका इलाज कराने की व्यवस्था भी की जाती है या फिर जिस ऐप के जरिए टीकाकरण किया जाएगा, उस ऐप पर संबंधित जानकारी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जरूरी कांटेक्ट नंबर भी दिए जाएंगे.