पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस हर दिन अपना पांव पसार रहा है. ऐसे में लोग डरे और सहमे हुए हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोग खानपान में काफी परहेज करने लगे हैं. खासकर लोग नॉनवेज से दूरी बना रहे हैं. लेकिन, डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना वायरस चिकन खाने से नहीं बल्कि कोरोना वायरस एक छुआछूत की बीमारी है. जिन्हें खांसी-जुखाम है लोगों को विशेष तौर पर उनसे परहेज करना चाहिए क्योंकि यह संक्रामक बीमारी है.
अफवाहों पर ध्यान न दें- डॉक्टर
बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी और पटना के वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर पंकज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोरोना वायरस और खानपान से जुड़ी अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने चिकन खाने को लेकर फैली खबरों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि कोरोना वायरस चिकन खाने से नहीं फैलता है. कोरोना एक संक्रामक बीमारी है, यह बीमारी छुआछूत से फैलती है. ऐसे में साफ-सफाई और आस-पास के पर्यावरण से सावधानी बरतनी होगी.