पटना : बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है. एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले युवा ने सफल उद्योगपति बनकर सबको चौंका दिया है. डॉ दिलीप कुमार को बिहार की मिट्टी से प्रेम है, और बिहार को तरक्की की राह पर लाने के लिए बिहार के अंदर करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट लगाने का फैसला लिया है. डॉ दिलीप कुमार पटेल नालंदा के रहने वाले हैं और इन्होंने एमबीबीएस की डिग्री ली है. पेशे से चिकित्सक होने के बावजूद डॉक्टर दिलीप ने एक सफल उद्योगपति बनने का फैसला लिया और सफल उद्योगपति बनकर भी दिखाया.
डॉक्टर से बने सफल उद्योगपति : डॉक्टर उद्योगपति ने बनाया बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 में हिस्सा लेकर डॉक्टर दिलीप ने तमाम बिहार से आने वाले उद्योगपतियों के लिए संदेश छोड़ा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान डॉक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं. लाखों लोगों को रोजगार भी मिल सकते हैं. प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए 3 लाख करोड़ की आय बिहार को हो सकती है. 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिल सकता है.