पटना: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं कोरोना के दौरान गंगा घाटों पर छठ पूजा का भी आयोजन किया जा रहा है. ऐसे समय में डॉक्टर जहां तक संभव हो घर में ही छठ पूजा करने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही जो लोग छठ घाट पर जाने वाले हैं, उन्हें सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.
घर पर ही छठ मनाने की अपील
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर अरुण अजय ने लोगों से अपील की है कि छठ का महापर्व घर पर ही मनाने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि छठ के लिए कोई जरूरी नहीं है कि घाट पर ही जाएं. डॉक्टर ने कहा कि यदि कोई छठ घाट पर जाता है तो, चाहकर भी सोशल डिस्टेंसिंग का फॉलो नहीं कर पाएगा. ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना भी प्रबल हो जाएगी.