बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली पर रंग-गुलाल से करें परहेज, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल: डॉक्टर - CORONA AT PATNA

पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ अजय अरुण ने कहा कि होली पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और एक-दूसरे को टच करने से बचें. अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

PATNA
पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ अजय अरुण

By

Published : Mar 27, 2021, 7:28 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोनासंक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसारने लगा है और चंद दिनों में होली है. होलीमें लोग सभी गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे से गले मिलते हैं और रंग गुलाल लगाते हैं. मगर जिस प्रकार से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, प्रदेश के चिकित्सा जगत से जुड़े हुए लोग इस बार अपील कर रहे हैं कि होली में रंग-गुलाल से परहेज करें. एक दूसरे को टच करने से बचें क्योंकि संक्रमण का खतरा अभी भी बरकरार है.

ये भी पढ़ेंः मोदी पिचकारी से होगा रंगों का बौछार, नरेन्द्र मोदी मुखौटे का भी है डिमांड

'होली जरूर मनाएं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और एक-दूसरे को टच करने से बचें. अनावश्यक घर से बाहर ना निकले और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. जरूरी नहीं है कि एक दूसरे को रंग लगाकर ही होली मनाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दें. इस बार अपने घर पर रहकर ही होली का पर्व मनाएं. अभी की स्थिति को देखते हुए होली मनाने समय रंग-गुलाल से थोड़ा परहेज करें.' - डॉ. अजय अरुण, उपाधीक्षक, पीएमसीएच

होली पर रंग-गुलाल से करें परहेज

ये भी पढ़ेंः BSEB 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास, तीनों संकाय में लड़कियां टॉपर

डॉक्टर की सलाह
डॉ. अजय अरुण ने कहा कि अगर अभी के समय लोग रंग गुलाल की होली खेलना चाहते हैं तो कम से कम पानी वाले रंगों से थोड़ा परहेज रखें. हर्बल गुलाल का प्रयोग करें. गुलाल भी दूर से ही उड़ा कर लगाएं, बॉडी टच करके रंग गुलाल लगाने से बचे. रंग गुलाल लगाते समय दूसरे की आंखों को बचाएं और सुरक्षित तरीके से होली खेले. कोरोना काम में अपने स्वास्थ्य की चिंता करना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि हाल में संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. पीएमसीएच में पहले कोरोना के 1 से 2 मरीज एडमिट थे, फिलहाल 10 से 12 मरीजों भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details