पटना: कोरोना वायरस देश में दस्तक दे चुका है. दिल्ली में वायरस ग्रसित एक मरीज पाया गया है. तो वहीं, राजस्थान और तेलंगाना में भी कोरोना ग्रसित मरीज मिले हैं. इसके चलते पीएम मोदी ने सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाने के संकेत दिए हैं. वहीं पटना में डॉक्टरों ने भी लोगों को सलाह दी है. इस बाबत ईटीवी भारत ने डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी से बात की. उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर आम लोगों को कई सलाह दी हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए. खासकर ऐसे लोगों को जिन्हें खांसी, सर्दी हो या जो लोग अक्सर सड़क पर रहते हैं और ज्यादा लोगों से मिलते जुलते हैं. डॉक्टर ने यह भी कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस का न तो कोई टीका है और न ही इससे बचाव के लिए कोई दवा मार्केट में उपलब्ध है. हालांकि, इसे लेकर भारत समेत कई देशों में रिसर्च चल रहा है.
- चीन में सबसे पहले कोरोना वायरस से हजारों लोगों के मरने की पुष्टि हुई. उसके बाद सत्तर से ज्यादा देशों में इसके फैलने की आशंका जताई गई है.