पटना: बरसात के सीजन के आते ही मॉनसून संबंधी बीमारियों (Monsoon Disease) का खतरा बढ़ जाता है. मॉनसून का समय वायरल और बैक्टीरियल बीमारियों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है. सामान्य रूप से मॉनसून के समय में डिहाइड्रेशन, डिसेंट्री, अब नॉर्मल स्टमक पेन, टाइफाइड, जौंडिस इत्यादि बीमारियों के मामले खूब आते हैं. ऐसे में अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो आसानी से मॉनसून की बीमारियों को खुद से दूर रखा जा सकता है. आइए जानते हैं मॉनसून में होने वाली बीमारियों के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय को लेकर क्या कह रहे हैं मेडिकल एक्सपर्ट..
ये भी पढ़ें : बिहार में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का कहर, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें बचाव
मानसून में होने वाली बीमारी
पटना के इनकम टैक्स स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अभी के समय इन बीमारियों से बचने के लिए बाहर में खुले में गंदे स्थानों पर बिक रहे खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज रखना चाहिए. मॉनसून शुरू होते ही पानी के चलते पानी से जन्मे जो बीमारी होते हैं. वह काफी बढ़ जाते हैं जैसे कि टाइफाइड, जॉन्डिस, डेंगू और मलेरिया. इस समय सबसे अधिक ब्लड इंफेक्शन भी सामने आते हैं. गैस्ट्रो इंफेक्शन के भी काफी मामले आते हैं. जिसमें लोगों को अब नॉर्मल पेट दर्द होता है.