बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मॉनसून में बढ़ जाती है बीमारियां, जानिए बचाव के लिए क्या कह रहे हैं डॉक्टर - मॉनसून में बीमारियों से बचने के उपाय

मॉनसून में मलेरिया, डेंगू, पेट का खराब होना और चिकनगुनिया होना कॉमन है. ऐसे में अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो आसानी से मानसून की बीमारियों को खुद से दूर रखा जा सकता है. आइए जानते हैं मॉनसून में होने वाली बीमारियों क्या ऐहतियात बरतने चाहिए.

डॉक्टर की सलाह
डॉक्टर की सलाह

By

Published : Jun 6, 2021, 7:08 AM IST

पटना: बरसात के सीजन के आते ही मॉनसून संबंधी बीमारियों (Monsoon Disease) का खतरा बढ़ जाता है. मॉनसून का समय वायरल और बैक्टीरियल बीमारियों के लिए काफी अनुकूल माना जाता है. सामान्य रूप से मॉनसून के समय में डिहाइड्रेशन, डिसेंट्री, अब नॉर्मल स्टमक पेन, टाइफाइड, जौंडिस इत्यादि बीमारियों के मामले खूब आते हैं. ऐसे में अगर कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो आसानी से मॉनसून की बीमारियों को खुद से दूर रखा जा सकता है. आइए जानते हैं मॉनसून में होने वाली बीमारियों के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय को लेकर क्या कह रहे हैं मेडिकल एक्सपर्ट..

ये भी पढ़ें : बिहार में ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का कहर, एक्सपर्ट से जानिए कैसे करें बचाव

मानसून में होने वाली बीमारी
पटना के इनकम टैक्स स्थित न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अभी के समय इन बीमारियों से बचने के लिए बाहर में खुले में गंदे स्थानों पर बिक रहे खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज रखना चाहिए. मॉनसून शुरू होते ही पानी के चलते पानी से जन्मे जो बीमारी होते हैं. वह काफी बढ़ जाते हैं जैसे कि टाइफाइड, जॉन्डिस, डेंगू और मलेरिया. इस समय सबसे अधिक ब्लड इंफेक्शन भी सामने आते हैं. गैस्ट्रो इंफेक्शन के भी काफी मामले आते हैं. जिसमें लोगों को अब नॉर्मल पेट दर्द होता है.

देखें वीडियो

'अभी लॉकडाउन चल रहा है. इस वजह से गैस्ट्रो इंफेक्शन के मामले कम आ रहे हैं. लोग बाहरी चीजों को नहीं खा रहे हैं. घर के ही बनाया ही खाना खा रहे हैं. पिछले साल भी लॉकडाउन रहा था इस वजह से गैस्ट्रो इंफेक्शन के मामले कम सामने आए और उम्मीद करते हैं कि इस साल भी इसके मामले कम ही आएंगे.':-डॉ. मनोज कुमार, अस्पताल अधीक्षक न्यू गार्डिनर रोड

इसे भी पढ़ें : कोरोना के खौफ से उड़ रही लोगों की नींद, डॉक्टर की सलाह- महामारी को हराने के लिए पॉजिटिविटी जरूरी

क्या सावधारी बरतनी चाहिए
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि जिन्हें बाहर का खाना खाना है वह खाने से पहले यह जरूर देख ले कि वह जगह साफ-सुथरी है या नहीं. अच्छे से हाइजीन मेंटेन करते हुए अगर खाना बनाना चाहिए. अन्यथा गंदी जगह पर खाने से इंफेक्शन भी हो सकते हैं. जहां पानी की गंदगी रहती है. वहां से इस समय में बीमारियां काफी ज्यादा फैलती हैं.

'मॉनसून के समय में स्वस्थ रहने के लिए घर का बना खाना खाएं. बाजार में जो कुछ भी सीजनल फल और सब्जी मिलती है उसका सेवन करें. फास्ट फूड और जंक फूड जैसे खाद्य पदार्थों के सेवन से परहेज करें.':- डॉ. मनोज कुमार, अस्पताल अधीक्षक न्यू गार्डिनर रोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details