पटना: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और दक्षिण बिहार लू की चपेट में है. दक्षिण बिहार और उत्तर पश्चिम बिहार में दिन में तापमान 40 डिग्री से अधिक रह रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक बक्सर, औरंगाबाद और गया में तापमान 43 डिग्री से अधिक चला जा रहा है. हवा भी दिन के समय 15 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से बह रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने फिर से 48 घंटे के लिए हीट वेव यानी लू को लेकर अलर्ट जारी (Heat Wave Warning In Bihar) कर दिया है. वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्वास्थ्य महकमा को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें -बक्सर से बांका तक 25 जिलों में प्रचंड लू का अलर्ट, 11 जिलों में हीटवेब की चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि बिहार में भीषण गर्मी को देखते पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (Summer in Bihar) मोड पर है. इस गर्मी से आमजनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसे देखते हुए राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकीय इलाज के लिए अस्पतालों में डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही झुलसाती गर्मी व लू से होने वाली बीमारियों जैसे डायरिया एवं अतिसार से संबंधित ORS पाउडर समेत सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता अस्पतालों में सुनिश्चित की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए जारी की लू की चेतावनी, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट