पटना : मकर संक्रांति को हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है. यह त्योहार हर साल 14 या 15 जनवरी को मनाया जाता है. देश में मकर संक्रांति त्योहार को अलग-अलग नाम से भी जाना जाता है. मकर संक्रांति मनाने के बाद खरमास माह की समाप्ति हो जाती है, इसके बाद शुभ कार्यक्रम का आगाज हो जाता है. ऐसे में मकर संक्रांति को लेकर लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाए या 15 जनवरी को?
जानें मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त: आचार्य मनोज मिश्रा ने कहा कि हिंदुओं का बड़ा त्योहार है. सूर्य देवता धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करता है. उसी दिन मकर सक्रांति मनाया जाता है. इस साल 14 जनवरी कि रात यानी 15 जनवरी को सुबह 2 बजकर 44 मिनट पर सूर्य देवता मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करना चाहिए. लोग गंगा नदी तालाब पोखर में स्नान नहीं कर सकते हैं. वह घर पर गंगाजल डालकर स्नान कर लें. स्नान करने के बाद पूजा पाठ का भी विशेष महत्व है.