पटना: बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर में आगामी 15 जनवरी को मुख्यमंत्री के हाथों होने वाली वर्चुअल उद्घाटन स्थल का अधिकारियों ने जायजा लिया. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने यहां का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें-'कुंडली देख नीतीश देते हैं पद, अशोक चौधरी की कुंडली में तो भ्रष्टाचार था'
उद्घाटन स्थल का जायजा
डीएम और सचिव अपने अमले के साथ बख्तियारपुर पहुंचकर उद्घाटन स्थल का जायजा लिया. बख्तियारपुर में पांच जगहों पर इस तरह के कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना है. जिसमें प्रखंड परिसर में शहीद मोगल सिंह, न्यू बाईपास में शहीद नाथून सिंह यादव, श्री गणेश उच्च विद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी डूमर सिंह, डाक बंगला परिसर में मुख्यमंत्री के पिता सह स्वतंत्रा सेनानी कविराज राम लखन सिंह वैद्य, तथा पीएचसी परिसर में स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी जी की याद में पार्क का निर्माण कराया गया है.
अधिकारियों ने उद्घाटन स्थल का जायजा लिया पांच जगहों पर कार्यक्रम
पार्क में ही इन महापुरुषों की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है. जिसमें आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना है. इस बाबत बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल प्रशासनिक टीम द्वारा पहले ही उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया जा चुका है.