पटना: लॉकडाउन-4 में भी देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. इसके लिए पटनासिटी में कई स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. गुरुवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इन केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों को सृरक्षा की दृष्टि से कई अहम बातें बताई.
पटना DM ने जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश
जिलाधिकारी कुमार रवि ने गुरुवार को जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों की सुरक्षा की दृष्टि से कई अहम बातें बताई.
डीएम ने कोरोना संक्रमण काल में मास्क और सेनेटाइज की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए कुछ सरकारी निर्देशों का पालन करना बहुत जरूरी है. डीएम ने पटना सिटी मालसलामी समेत कई जगहों का दौरा कर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कोरोना जागरुकता में लगी टीमों को कई दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन दिन व्यवसायिक दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने का निर्देश दिया गया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में है पूरी व्यवस्था
डीएम ने लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि, लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शॉपिंग मॉल, सार्वजनिक स्थल, सिनेमा हॉल, कपड़ा शो रूम आदि खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आ रहे संदिग्घ प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए कवॉरेंटाइन सेंटर में भोजन और आवासन की पूरी व्यवस्था की गई है.