बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना डीएम ने बैरिया बस अड्डे का लिया जायजा, जुलाई तक पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा मीठापुर बस स्टैंड - patna top news

पटना के जिलाधिकारी पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

पटना
पटना

By

Published : Jun 2, 2021, 3:22 PM IST

पटना: जिलाधिकारी (patna district magistrate) डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों की टीम के साथ पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि मीठापुर बस स्टैंड को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में शिफ्ट कर यहीं से बसों का परिचालन शुरू होगा. प्रारंभिक चरण में यहां से गया और जहानाबाद के लिए बसों का परिचालन शुरू किया गया.

ये भी पढ़ें :पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल ने जलजमाव की समस्या पर किया इलाके का निरीक्षण, नाले की सफाई के निर्देश

चरणबद्ध तरीके से शुरू होगा परिचालन
चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत अब 15 जून से नालंदा, नवादा, शेखपुरा और जमुई के लिए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से बैरिया स्थित टर्मिनल में शिफ्ट करने का लक्ष्य है.

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया.

यात्रियों की सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
जिलाअधिकारी द्वारा टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का और उनके लिए शौचालय, पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त उन्होंने टर्मिनल परिसर में निर्माणाधीन कार्य में तेजी लाने तथा 1 सप्ताह में पूरा करने का निर्देश बीएसआरडीसी के अभियंता को दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details