बिहार

bihar

ETV Bharat / state

29 नवंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, DM-SSP ने लिया तैयारियों का जायजा

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature ) 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. सत्र को लेकर प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. पटना डीएम और एसएसपी ने विधानसभा परिसर में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.

29 दिसंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
29 दिसंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

By

Published : Nov 26, 2021, 5:17 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:23 PM IST

पटना:बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature ) 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. शीतकालीन सत्र की सुरक्षा (Security Arrangements in Winter Session) व्यवस्था का जायजाय लेने के लिए पटना डीएम और एसएसपी विधानसभा परिसर में पहुंचे. सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कहीं चूक न हो इसके लिए निरीक्षण किया. डीएम और एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि सत्र के दौरान पटना में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिये गए हैं. वहीं, शिष्टाचार बरतने के लिए भी कहा गया है.

ये भी पढ़ें- 29 नवंबर से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधानसभा अध्यक्ष ने की सर्वदलीय बैठक
बता दें कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature ) 5 दिनों तक चलेगा. 29 नवंबर से सत्र की शुरूआत होगी और 3 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र (Winter Session till 3rd December ) का समापन होगा.

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले तैयारियों का जायजा लेता प्रशासन

सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे अधिक जोर रहता है. विधानसभा के मुख्य गेट से लेकर विधानसभा पोर्टिको तक सुरक्षाकर्मियों को किस तरह से शिष्टाचार बरतना है और सुरक्षा को लेकर क्या कुछ करना है डीएम और एसएसपी ने एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों को समझाया. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने साफ कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.


बिहार विधानमंडल चलाने के लिए विधानसभा और विधान परिषद की सर्वदलीय बैठक (All-party meeting in Legislative Council) भी हो चुकी है. सुरक्षा को लेकर भी लगातार तैयारी चल रही है. क्योंकि 29 नवंबर से सत्र शुरू हो जाएगा और किस गेट पर किन अधिकारियों को रहना है, कितने सुरक्षाकर्मी लगाए जाएंगे? उन सब को तय किया गया है. इसका अभ्यास भी किया गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details