बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: DM कुमार रवि ने सरदार पटेल के नवनिर्मित प्रतिमा का लिया जायजा, दिए कई निर्देश - सिकरिया गांव

एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम और डीडीसी सुहाष भगत ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत अजदा सिकरिया गांव में हो रहे कार्य का निरीक्षण किया.

patna
एसडीओ सुरेंद्र कुमार और डीडीसी सुहाष भगत

By

Published : Dec 5, 2019, 9:11 PM IST

पटना:राजधानी में डीएम कुमार रवि और डीडीसी सुहाष भगत ने जल जीवन हरियाली योजना स्थल का जायजा लिया. साथ ही पालीगंज सिविल कोर्ट भवन के निर्माण कार्य और जजेज हाउस निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही सिकरिया गांव में सरदार पटेल के नव निर्मित प्रतिमा का भी जायजा लिया.

निर्माण कार्य में तेजी लाने की अपील
बता दें कि ग्रामीण सरदार पटेल के प्रतिमा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनावरण कराने का आग्रह कर चुके हैं. वहीं, पटना जिलाधिकारी कुमार रवि निरीक्षण को ग्रामीण तैयारी का हिस्सा मान रहे हैं. एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने भवन निर्माण कर रहे संवेदक को निर्माण कार्य मे तेजी लाने की अपील की है. साथ ही कई आवश्यक कार्य के लिए दिशा-निर्देश भी दिए हैं.

डीएम और डीडीसी ने सरदार पटेल के नवनिर्मित प्रतिमा का लिया जायजा

डीएम ने विकास कार्य का लिया जायजा
एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम और डीडीसी सुहाष भगत ने जल जीवन हरियाली योजना के तहत अजदा सिकरिया गांव में हो रहे कार्य का निरीक्षण किया. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना का हर जिले में माननीय मुख्यमंत्री की तरफ से समीक्षा कार्यक्रम हो रहा है. इसी दौरान डीएम ने विकास कार्य का जायजा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details