पटना: जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हिंदी भवन सभागार में बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने होली पर्व के अवसर पर राज्य के बाहर से आ रहे लोगों की जांच करने का निर्देश दिया है.
मेडिकल टीम तैनात
जिलाधिकारी के निर्देश पर पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर और दानापुर स्टेशन पर मेडिकल टीम की तैनाती कर दी गयी. वहीं, मीठापुर बस स्टैंड, बांकीपुर बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर नियमित रूप से मेडिकल टीम द्वारा कोरोना जांच की जा रही है. इसके अलावा होली त्योहार को देखते हुए गांव में आये हुए लोगों का भी सर्वे कर डाटा तैयार किया जा रहा है.