पटना:बढ़ते करोना के संक्रमण को मात देने के लिए अब जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रखंड स्तरीय और पंचायत स्तर पर टीम गठित कर वैक्सीनेशन कार्य युद्ध स्तर से करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. प्रत्येक पंचायत के अंतर्गत प्रत्येक दिन न्यूनतम 20 व्यक्तियों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को आदेश दिया गया है कि जिलाधिकारी की ओर से दिए गए निर्देश को लेकर प्रतिदिन प्रतिनियुक्त केंद्र पर उपस्थित रहकर टीकाकरण संबंधित प्रतिवेदन और पोषक क्षेत्र में संपर्क स्थापित कर प्रक्रिया को सफल बनाएंगे. साथ ही साथ सभी ऑब्जर्वर पदाधिकारी रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलाधिकारी को टीकाकरण के बारे में अवगत करायेंगे.