बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: काउंटिंग के बाद विजय जुलूस पर रोक, ट्रैफिक में भी तब्दीली - loksabha election

ए एन कॉलेज और उसके आसपास ट्रैफिक में भी कुछ बदलाव किया गया है. पटना के बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज जाने के लिए सिर्फ पास धारक वाहनों को अनुमति दी जाएगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 22, 2019, 9:23 PM IST

Updated : May 22, 2019, 11:33 PM IST

पटना: गुरुवार को होने वाले मतगणना को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है. इसी कड़ी में पटना के एएन कॉलेज पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने स्ट्रांग रूम में रखे ईवीएम का जायजा लिया. साथ ही काउंटिंग के लिये सुरक्षा व्यवस्था भी देखा. इस दौरान डीएम ने जानकारी दी कि जीत के बाद प्रत्याशियों के विजय जुलूस निकाले जाने पर रोक लगा दी गई है.

सुरक्षा में लगे जवानों को जिलाधिकारी और एसएसपी ने ब्रीफ किया. बता दें कि कल काउंटिंग के दौरान पटना के एएन कॉलेज में कुल 180 माइक्रो आब्जर्वर्स तैनात रहेंगे. यह पहला लोकसभा चुनाव होगा जिसमें हर 2 विधानसभा सीट के लिये 1 काउंटिंग ऑब्जर्वर की तैनाती की जायेगी. जबकि एक लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 3 काउंटिंग ऑब्जर्वर्स तैनात रहेंगे.

जानकारी देते डीएम और एसएसपी

त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

पटना डीएम कुमार रवि ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कॉलेज के अंदर स्ट्रांग रूम में रखे कंट्रोल यूनिट और VVPAT की सुरक्षा में केंद्रीय पुलिस बल के जवान लगाए गए हैं. वहीं द्वितीय लेयर सुरक्षा के तहत बिहार मिलिट्री पुलिस के गोरखा वाहिनी के सिपाही तैनात हैं. सबसे आखरी सुरक्षा चक्र पुलिस बल के हाथों में दिया गया है.

200 सीसीटीवी के जरिये निगरानी

मतगणना के दौरान कॉलेज परिसर और उसके आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही पूरे कॉलेज परिसर में 200 सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जाएगी. इलाके के सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं मतगणना स्थल पर मौजूद मतगणना कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को चुनाव आयोग के मानक के अनुसार यहां लगाया गया है.

विजय जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि सभी प्रत्याशियों को आदेश जारी कर दिया गया है कि जीत के बाद किसी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा. वहीं कई राजनीतिक दलों द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने के मामले पर बोलते हुए डीएम ने कहा कि स्ट्रांग रूम से लेकर पूरे कॉलेज परिसर तक त्रिस्तरीय सुरक्षा रखी गई है. ईवीएम को लेकर किसी प्रत्याशी को अगर कोई संदेह है तो उसके लिए भी कॉलेज में एक जगह बनाई गई है. वे यहां आकर पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं.

ट्रैफिक में बदलाव

वहीं एसएसपी ने बताया कि काउंटिंग के दिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से सारे मानक पूरे कर लिए गए हैं. ए एन कॉलेज और उसके आसपास ट्रैफिक में भी कुछ बदलाव किया गया है. पटना के बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज जाने के लिए सिर्फ पास धारक वाहनों को अनुमति दी जाएगी.

उपद्रव से निपटने को तैयार पुलिस

वहीं रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर एसएसपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों और थानों को अलर्ट कर दिया गया है. कॉलेज परिसर के बाहर किसी तरह का उपद्रव होने की स्थिति में पुलिस निपटने के लिए तैयार है.

Last Updated : May 22, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details