पटना:बिहार मेंआस्था के महापर्व छठकी शुरुआत 17 नवंबर से होने जा रही है. ऐसे में पटना जिला प्रशासन की टीम सभी तैयारियों की जांच में जुट गई है. पटना के दीघा घाट छठ घाटों का जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, मंडलीय आयुक्त, पटना एसएसपी, नगर निगम के आयुक्त तमाम अधिकारियों के द्वारा छठ घाटों का निरीक्षण किया.
पटना दीघा घाट का डीएम ने किया निरीक्षण:राजधानी पटना के सभी गंगा घाटों पर लगातार जिला प्रशासन की टीम मॉनिटरिंग की जा रही है. पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने साफ तौर से बताया है कि श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों को किसी तरह का समस्या ना हो जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पटना के विभिन्न घाटों पर तमाम तैयारियां की जा रही है. लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
चार खतरनाक घाट चिह्नित: जिलाधिकार ने कहा कि खतरनाक घाट चिह्नित किये गये हैं. जिसमें मीनार घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट और पहलवान घाट है. श्रद्धालुओं से जिलाधिकारी ने आग्रह किया है कि जेपी गंगा पथ पर न जाएं. सभी घाटों पर जाने के लिए नीचे से रास्ते बने गये हैं. अंडरपास का लोग प्रयोग करें. अब लगभग राजधानी पटना में सबसे अधिक घाट बनकर तैयार हैं.
"आज हम लोगों ने सभी घाटों का निरीक्षण किया है. छठ व्रतियों को किसी तरह की समस्या ना हो इसको लेकर लगातार छठ घाटों पर काम किया जा रहा है. अब लगभग राजधानी पटना में सबसे अधिक घाट बनकर तैयार हैं. सभी घाटों पर दंडाधिकारी भी तैनात किए जाएंगे. सुरक्षा को लेकर सभी घाटों पर दंडाधिकारी को तैनात किया जाएगा."-डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना