पटना: पाटलिपुत्र टर्मिनल में मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह जुलाई माह में शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा गया है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने अपनी पूरी अधिकारियों की टीम के साथ बुधवार को नवनिर्मित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल बैरिया का निरीक्षण किया और बताया कि मीठापुर बस स्टैंड को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में शिफ्ट किया जाना है.
यह भी पढ़ें-बेतिया : डिप्टी सीएम के शहर का ऐसा हाल... तीन दिनों की बारिश से चारों तरफ घुटनों तक भरा पानी
परिचालन शुरू करने का निर्णय
प्रारंभिक चरण में गया और जहानाबाद के लिए बसों का परिचालन शुरू किया गया है. इसी तरह चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत अब 15 जून से नालंदा और नवादा से जमुई के लिए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से ही बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह से बैरिया बस स्टैंड में शिफ्ट करने का लक्ष्य रखा गया है.
"आगामी जुलाई माह में मीठापुर बस स्टैंड को पूरी तरह पाटलिपुत्र टर्मिनल बस स्टैंड में शिफ्ट कर दिया जाना है. जिसको लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. चरणबद्ध तरीके से बसों का परिचालन भी शुरू कर दिया गया है. वहीं मीठापुर बस स्टैंड की जमीन पर विश्वविद्यालय और शैक्षणिक संस्थानों को दिया गया है"-डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, डीएम
ये भी पढ़ें...नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: अभी नहीं होगा पंचायत चुनाव, देखिए क्या बोले पंचायती राज मंत्री
तैयारी का लिया जायजा
डीएम ने टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ टर्मिनल का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने टर्मिनल पर यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने और उनके लिए शौचालय-पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था कराने का दिशा-निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त परिसर में निर्माणाधीन कार्य में तेजी लाने और एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश बीएसआरडीसी के अभियंता को दिया गया है.