पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए डीएम कुमार रवि ने राजधानी स्थित कलेक्ट्रेट घाट पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान डीएम ने खुद से घाट पर दीप जलाकर लोगों से मतदान की अपील की. मौके पर डीएम के साथ जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविकाएं और आईसीडीएस की सभी अधिकारियों ने भी कतारबद्ध होकर अपने-अपने हाथों में दीप लेकर वोट करने और कराने का संकल्प लिया.
बिहार चुनाव को सफल बनाने के लिए DM कुमार रवि का अनोखा अंदाज, दीवाली से पहले जगमगाया कलेक्ट्रेट घाट - voters awareness campaign
डीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी सेविका, जीवीका दीदी और आईसीडीएस के कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. ताकि लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन सफल हो सके.
कलेक्ट्रेट घाट पर दीवाली सा नजारा
मौके पर डीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी सेविका, जीवीका दीदी और आईसीडीएस के कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगी. जिससे की लोकतंत्र का महापर्व सफल हो सके. इस दौरान कलेक्ट्रेट घाट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया. सैकड़ों जगमगाते दीप के कारण घाट पर दीवाली सा नजारा देखने को मिला.
तीन चरण में होने है मतदान
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहला मतदान 28 अक्तूबर को हागा, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे