बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पहले और दूसरे चरण में मतदान, जानिए अहम जानकारियां

पटना में विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम कुमार रवि ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने 24 घंटे में लंबित मामलों का निष्पादन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है.

patna
DM ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 14, 2020, 6:43 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने समीक्षा बैठक की. समीक्षा में पाया गया कि निर्वाचित पदाधिकारी, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी और नियंत्रित पदाधिकारी ने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं/मल्टी बूथ प्रबंधन प्लान तैयार किए जाने का शत-प्रतिशत अनुपालन नहीं किया है.

लंबित मामलों का निष्पादन
निर्वाचन कार्य की गंभीरता को देखते हुए डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त सभी संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही 24 घंटे में लंबित मामलों का निष्पादन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया है. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे, पेयजल, शौचालय, विद्युत, फर्नीचर, शेड इत्यादि का निर्माण और व्यवस्था करने लिए 10 अक्टूबर तक वक्त दिया गया था. जिसे पूरा नहीं किया गया. लिहाजा जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी है.

झंडा लगाने के लिए निर्देश
निर्वाचन आयोग ने पार्टी कार्यकर्ता की ओर से वाहनों पर झंडा लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. झंडा की संख्या और उसके आकार के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट की गई है.

  • प्रत्येक दोपहिया वाहन पर 1×1/2 फीट आकार का झंडा.
  • तिपहिया-चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा पर 1×1/2 फीट आकार का एक फ्लैग.
  • झंडा में लगे पोल/छड़ी की लंबाई 3 फीट से अधिक की नहीं होगी.
  • रोड शो के दौरान हाथ में लिए बैनर का अधिकतम साइज 6×4 फीट होगा.


पहले चरण की तैयारियांं

  • प्रथम चरण का मतदान - 28 अक्टूबर 2020
  • सेक्टर की संख्या- 203
  • गश्ती सह संग्रहण दल की संख्या (पीसीसीपी)- 672
  • फ्लाइंग स्क्वायड टीम की संख्या- 15
  • स्टैटिक सर्विलांस टीम की संख्या- 15
  • मतदान केंद्रों की संख्या- 2204
  • भवनों की संख्या- 1248

दूसरे चरण की तैयारियांं

  • द्वितीय चरण का मतदान- 3 नवंबर 2020
  • सेक्टर की संख्या- 365
  • गश्ती सह संग्रहण दल (पीसीसीपी) की संख्या- 1432
  • फ्लाइंग स्क्वायड टीम की संख्या- 27
  • स्टैटिक सर्विलांस टीम की संख्या- 27
  • मतदान केंद्रों की संख्या- 4830
  • भवनों की संख्या- 1937
  • इस प्रकार 14 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत
  • सेक्टर की कुल संख्या- 568
  • गश्ती सह संग्रहण दल (पीसीसीपी) की संख्या- 2104
  • फ्लाइंग स्क्वायड की संख्या- 42
  • स्टेटिक सर्विलांस टीम की संख्या- 42
  • मतदान केंद्रों की संख्या- 7034
  • भवनों की संख्या- 3185

ABOUT THE AUTHOR

...view details