पटना: सामाजिक परिवर्तन और समाजवाद के लिए संघर्ष करने वाले जननायक पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कर्पूरी ठाकुर की जयंतीबिहार में धूमधाम से मनायी जा रही है. देशरत्न मार्ग स्थित कर्पूरी संग्रहालय पहुंचकर पटना डीएम ड्रॉ. चन्द्रशेखर सिंह के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया
"जननायक कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे. जब वह बिहार के मुख्यमंत्री बने तो, हमेशा ही गरीबों के हित में सोचा करते थे. यदि कर्पूरी ठाकुर नहीं होते तो आज हम बिहार की राजनीति में नहीं आ पाते. क्योंकि कर्पूरी ठाकुर जाति धर्म से ऊपर उठकर राजनीति करते थे. राज्य का विकास कैसे हो, गरीबों का उत्थान कैसे हो, इसको लेकर ही हमेशा सोचा करते थे"- रामचंद्र पूर्वे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राजद