पटना: भारी बारिश के कारण पटना के कई इलाके डूब चुके हैं. हालात बहुत भयावह हैं. सड़कें झील में तब्दील गई हैं. कई इलाके के गंभीर हालात हैं. इसको देखते हुए डीएम कुमार रवि ने सभी स्कूलों को 1 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.
पटना: आफत बनी बारिश को देखते हुए DM ने सभी स्कूलों को बंद करने का दिया आदेश - school closure order
राजधानी में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से हालत बिगड़ गई है. इसको देखते हुए डीएम कुमार रवि ने सभी स्कूलों को 1 अक्टूबर तक बंद करने का आदेश दिया है.
राजधानी में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ गई है. पटना के दर्जनों मोहल्लों में काफी जलजमाव हो गया है. लोगों का जीवन नाव के सहारे चल रहा है. पटना के हर गली, मोहल्ले, सड़कों पर पानी भर गया है. इस भयावह हालत को देखते हुए पटना के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को डीएम ने 1 अक्टूबर तक बंद करने का आदेश दे दिया है.
बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश से पटना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड समेत राजधानी के अधिकतर इलाकों में कहीं कमर भर तो कहीं घुटने भर पानी भर गया है. राजेंद्र नगर में हालत ऐसी हो गई कि यहां नाव की मदद से पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. वहीं, राज्य सरकार ने इस आपदा के समय लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर- 18003456644 जारी किया है.