बिहार: तीन जिलों के DM बदले गये, 5 IAS और 2 DIG का तबादला - मुंगेर की डीएम रचना पाटिल
बिहार के तीन जिले मुंगेर, सीतामढ़ी और जहानाबाद के डीएम का तबादला किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग और वित्त विभाग के सचिव को क्रमश: जहानाबाद और सीतामढ़ी का डीएम बनाया गया है.
4 IAS अधिकारियों का तबादला
By
Published : Jun 19, 2021, 3:48 PM IST
|
Updated : Jun 19, 2021, 9:58 PM IST
पटना:बिहार सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए तीन जिलों के DM को बदल दिया है. मुंगेर, सीतामढ़ी और जहानाबाद के DM बदले गए हैं. इसके साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग और वित्त विभाग के सचिव का भी ट्रांसफर हुआ है. इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को भी IAS अधिकारियों का तबादला और उनके प्रभार में फेरबदल किया गया था.
सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव हिमांशु राय को जहानाबाद का DM बनाया गया है. वित्त विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव को सीतामढ़ी का DM बनाया गया है. जहानाबाद के DM नवीन कुमार को मुंगेर का DM बनाया गया है. सीतामढ़ी की DM अभिलाषा कुमारी शर्मा को पटना वित्त विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. मुंगेर की DM रचना पाटिल को सामान्य प्रशासन विभाग पटना में अपर सचिव बनाया गया है.
इनका हुआ तबादला
नाम
कहां थे
कहां गए
हिमांशु राय
अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
डीएम, जहानाबाद
सुनील कुमार यादव
संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
डीएम, सीतामढ़ी
नवीन कुमार
डीएम, जहानाबाद
डीएम, मुंगेर
अभिलाषा कुमारी शर्मा
डीएम, सीतामढ़ी
संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना.
दो DIG का तबादला
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के उप महासमादेष्टा पंकज सिन्हा को मुंगेर का नया डीआईजी बनाया गया है. वहीं राज्य सरकार ने मुंगेर के डीआईजी शफीउल हक को संटिंग में डाल दिया है. मुंगेर रेंज के उपमहानिरीक्षक के पद से हटाते हुए शफीउल हक को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है.
दो IAS अधिकारियों को मिला था अतिरिक्त प्रभार बता दें कि शुक्रवार को दो IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 22 अंचलाधिकारी का तबादला किया था. पंचायती राज विभाग के विशेष सचिव हरेंद्र नाथ दुबे को अगले आदेश तक निदेशक पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. लघु जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव गोपाल मीणा को निदेशक खान का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
गुरुवार को 1 IAS अधिकारी का तबादला किया गया था और दो के अतिरिक्त प्रभार में बदलाव किया गया था. IAS अधिकारी विजयलक्ष्मी का तबादला प्रधान सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में किया गया था. वह पहले गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के पद पर मौजूद थीं. वंदना किन्नी और रवि मनु भाई परमार को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया था.