बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: DM ने चुनाव को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - अररिया में नोडल अधिकारियों की बैठक

अररिया में चुनाव कार्य से जुड़े हुए सभी नोडल पदाधिकारियों के साथ डीएम ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने तैयारियों की कोषांगवार गहन समीक्षा की.

araria
चुनाव को लेकर बैठक

By

Published : Oct 22, 2020, 8:47 PM IST

अररिया:जिले में सात नवंबर 2020 को मतदान की तिथि निर्धारित है. चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम प्रशांत कुमार ने सीएच की अध्यक्षता में बैठक की.

तैयारियों की गहन समीक्षा
नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, ईवीएम ,प्रशिक्षण, पोस्टल बैलट और वज्रगृह, मतगणना कोषांग के नोडल पदाधिकारी के साथ समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक की गई. इस दौरान चुनाव से संबंधित अब तक की हुई प्रगति और तैयारियों का कोषांगवार गहन समीक्षा की गई.

कई अधिकारी रहे मौजूद
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां ससमय कराना सुनिश्चित करें. समीक्षा के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन के मापदंड का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details