पटना: बिहार में बारिश लगातार कहर बनकर बरस रही है. पिछले 72 घंटों से राजधानी समेत बिहार के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. यह लोगों के लिए मुश्किलों का सबब बन चुकी है. एक तरफ जल प्रलय से प्रभावित कर रखा है, तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए लगातार अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रही है. इसी क्रम में प्रशासन ने पटना के स्लम एरिया में लोगों का झुग्गी झोपड़ी उजाड़ दिया है.
पटना: जिला प्रशासन ने स्लम बस्ती को कराया अतिक्रमण मुक्त, आफत में लोगों की जान - सनम बस्ती
बस्ती में रह रहे लोगों का कहना है कि हम पिछले 20 वर्षों से इसी स्थान पर रहते हैं. अभी तक किसी ने हमारे सनम बस्ती को नहीं उजाड़ा. लेकिन जिला प्रशासन ने हम लोगों को सूचित भी नहीं किया और जबरदस्ती हम लोगों का घर तोड़ दिया है.
स्लम बस्ती के लोगों का छिन गया आशियाना
बरसात के मौसम में जहां सरकार लोगों को आशियाना मुहैया कराने के लिए काम कर रही है. तो दूसरी तरफ इन स्लम बस्ती के लोगों को देखने वाला कोई नहीं है. हम बात कर रहे हैं पटना के सबसे वीआईपी एरिया का जहां पर मंत्रियों का आवास है. जल संसाधन मंत्री संजय झा के आवास के ठीक सामने एक स्लम बस्ती है. इस बस्ती में लगभग कई लोग अपने परिवार के साथ जीवन बसर करते हैं.
4 दिनों से भूखे है बस्ती के लोग
पिछले 72 घंटों से बारिश जिस तरह से लोगों पर कहर बनकर बरस रहा है. लोगों की जान आफत में पड़ी हुई है. इस बारिश में स्लम बस्ती के लोगों के पास कोई ना तो आशियाना है और ना ही कोई काम है. लेकिन यह बस्ती के लोग पिछले 4 दिनों से भूखे है. क्योंकि इनके आशियाने को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है. एक तरफ जहां आधा पटना जल मग्न है. वहां सरकार के द्वारा लोगों को राहत कार्य पहुंचाया जा रहा है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ स्लम बस्ती के लोगों के पास अभी तक सरकार के पास से कोई मदद तक नहीं पहुंची है.