पटना:दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज की इमारत से बुधवार की सुबह दो हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला गया था. इस मामले के सामने आते ही पटना जिला प्रशासन भी काफी सतर्क हो गया. इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले पटना के दीघा थाना क्षेत्र के एक मस्जिद से कुल 17 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया था. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पकड़े गए सभी लोगों की एक बार फिर से मेडिकल जांच करवाई है और उन्हें कोरेनटाइन में रखा गया है.
पटना: मस्जिद से पकड़े गए सभी विदेशी नागरिकों की फिर से हो रही कोरोना जांच - कोरोना जांच
डीएम कुमार रवि ने बताया कि इन सभी 17 संदिग्धों के साथ भारत लाने वाले दो इंडियन गाइडों की भी मेडिकल जांच करवाई जा रही है. दरअसल, यह दो इंडियन गाइड इन सभी 17 संदिग्धों को भारत घुमा रहे थे. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इन दोनों इंडियन गाइड की भी मेडिकल जांच करवाई है.
रखा गया है कोरनटाइन में
जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कृतिका थाना क्षेत्र के एक मस्जिद से कुल 17 संदिग्ध लोगों को जिला प्रशासन की टीम ने रिकवर किया था. उस दौरान भी सभी संदिग्धों की मेडिकल जांच करवाई गई थी. तब भी उन सभी का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. बावजूद इसके निजामुद्दीन मरकज के मामला के सामने आते ही एक बार पुनः फिर से सभी संदिग्धों की मेडिकल जांच करवाई गई है. फिलहाल उन्हें कोरनटाइन में रखा गया है.
सभी की करवाई मेडिकल जांच
डीएम ने बताया कि इन सभी 17 संदिग्धों के साथ भारत लाने वाले दो इंडियन गाइडों की भी मेडिकल जांच करवाई जा रही है. दरअसल, यह दो इंडियन गाइड इन सभी 17 संदिग्धों को भारत घुमा रहे थे. इसी को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए इन दोनों इंडियन गाइड की भी मेडिकल जांच करवाई है.