पटना: पिछले साल हुई मानसून की बारिश में राजधानी के निचले इलाके कई दिनों तक जल मग्न रहे थे. इस साल ऐसी स्थिति ना हो, इसको लेकर जिला प्रशासन काफी सजग है. इसी कड़ी में डीएम कुमार रवि मंगलवार को नाला उड़ाही का निरीक्षण करने पहुंचे. राजधानी के कुर्जी नाला पर चल रहे नाला उड़ाही और अतिक्रमण हटाओ अभियान का डीएम ने निरीक्षण किया. कुर्जी नाला पर वर्षों से जमे स्थाई अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया. डीएम ने कुर्जी स्थित संप हाउस का भी जायजा लिया. इस दौरान पटना नगर निगम की उप नगर आयुक्त शीला ईरानी भी मौजूद रहीं.
पटना: मॉनसून से पहले कुर्जी में नाला उड़ाही अभियान का DM कुमार रवि ने लिया जायजा - पटना नगर निगम
डीएम कुमार रवि ने बताया कि एक जून से लॉकडाउन खत्म होने के बाद बड़े स्तर पर नाला उड़ाही और अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई नालों के एग्जिट प्वाइंट पर कई वर्षों से जमे पक्के अतिक्रमण को भी तोड़ा गया है.
बड़े स्तर पर नाला उड़ाही अभियान जारी
डीएम कुमार रवि ने बताया कि एक जून से लॉकडाउन खत्म होने के बाद बड़े स्तर पर नाला उड़ाही और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान कई नालों के एग्जिट प्वाइंट पर कई वर्षों से जमे पक्के अतिक्रमण को भी तोड़ा गया है. इस अभियान के दौरान 45 पक्के मकान को जिला प्रशासन ने तोड़ा है. पटना सिटी इलाके के बादशाही पइन के साथ-साथ अन्य नालों में सफाई अभियान जारी है.
निचले इलाकों में हुआ कई नालों का निर्माण
डीएम ने कहा कि आने वाले मानसून को देखते हुए ही तमाम बड़े नालों की सफाई, संप हाउस निर्माण और मरम्मती के काम 15 जून तक पूरे कर लिए जाएंगे. तभी आने वाले मानसून में जलजमाव की स्थिति से निपटा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में कई नालों का निर्माण भी करवाया गया है और पुराने नालों में जमे गाद को भी हटाने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है. इस बार यही लक्ष्य रखा जा रहा है कि इस मानसून में किसी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो.