पटना: डीएम कुमार रवि ने गुरूवार को फुलवारीशरीफ स्थित ईवीएम वेयरहाउस और नव निर्मित वीवीपैट गोदाम का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और गोदाम के आसपास सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया.
विधानसभा चुनाव की चहल-पहल तेज, पटना DM कुमार रवि ने EVM वेयरहाउस का किया निरीक्षण
ईवीएम वेयरहाउस भवन निरीक्षण के बाद डीएम कुमार रवि ने कहा के ईवीएम वेयर हाउस में 6000 ईवीएम रखने और वीवीपैट वेयर हाउस में 21000 वीवीपैट रखने की क्षमता है. वेयर हाउस के अंदर फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) जगह को चिन्हित किया गया है.
'फर्स्ट लेवल चेकिंग जगह चिन्हित'
फुलवारी प्रखंड परिसर में ईवीएम वेयरहाउस भवन निरीक्षण के बाद डीएम कुमार रवि ने कहा के ईवीएम वेयर हाउस में 6000 ईवीएम रखने और वीवीपैट वेयर हाउस में 21000 वीवीपैट रखने की क्षमता है. वेयर हाउस के अंदर फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) जगह को चिन्हित किया गया है. उन्होंने गुरूवार तक पाप्त ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी लेकर, अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए.
'बाहरी परिसर के सुरक्षा व्यवस्था हो मजबूत'
डीएम कुमार रवि ने कहा कि वेयरहाउस के बाहरी परिसर के सुरक्षा व्यवस्था काे मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे यहां सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र आदि व्यवस्था को मजबूत करने का अदेश भी दिया. वेयर हाउस भवन का उपयोग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए रखे गए ईवीएम के तौर पर किया जा रहा है. डीएम के साथ मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा, अपर समाहर्ता विनायक मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलवारी शरीफ सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.