पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में चुनावी जनसभा करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. वेटनरी कॉलेज ग्राउंड का अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को डीएम कुमार रवि ने कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण किया और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर कई दिशा-निर्देश भी दिए.
वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड का निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इस जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ जमा होने का अनुमान है. वहीं, भीड़ प्रबंधन के लिए जो तैयारियां की जा रही है, उसका समुचित प्लान तैयार कर लिया गया है. पटना जिला प्रशासन इस जनसभा को लेकर आयोजकों के संपर्क में है. भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से समुचित कार्रवाई की जा रही है.