पटना:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया. साथ ही मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की स्थिति का जायजा लिया. वहीं निरीक्षण के क्रम में डीएम हाई स्कूल गर्दनीबाग, कमला नेहरू बालिका उच्च विद्यालय गर्दनीबाग और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग गये. यहां उन्होंने संचालित प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया.
मतदान पदाधिकारी को ट्रेनिंग
मंगलवार को कुल 9207 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में पीठासीन पदाधिकारी और प्रथम मतदान पदाधिकारी को ट्रेनिंग दिया गया. प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में द्वितीय मतदान पदाधिकारी और तृतीय मतदान पदाधिकारी को ट्रेनिंग दिया गया. बता दें पटना शहरी क्षेत्र में कुल 10 स्थलों को चुनाव प्रशिक्षण कार्य के लिए अधिग्रहित किया गया है.
कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षणार्थियों को मतदान केंद्रों पर संबंधित मतदान पदाधिकारी के कार्य और अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. विशेषकर पीठासीन पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था
उन्हें मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया और मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, केंद्र पर आवश्यक उपलब्ध साधन के बारे में अवगत कराया गया. साथ ही मतदान केंद्र पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी मेंटेन करने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने, मास्क का प्रयोग करने, ग्लव्स का प्रयोग करने संबंधी तथ्यों से चरणबद्ध अवगत कराया गया.
वीवीपैट की तकनीकी जानकारी
निर्वाचन आयोग के प्रदत्त दिशा-निर्देश के अनुरूप मतदान केंद्रों पर एहतियाती उपाय का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. प्रशिक्षण के दौरान बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के बारे में तकनीकी जानकारी देते हुए मतदान करने की प्रक्रिया से बिंदुवार स्थिति स्पष्ट की गई.