बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली पर हाई लेवल मीटिंग, DM का सख्त निर्देश- नहीं बजेगा DJ - होली पर हाई लेवल मीटिंग

होली के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार को पटना समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की गई. इस दौरान डीएम कुमार रवि ने कहा कि इस बार डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा.

होली को लेकर बैठक
होली को लेकर बैठक

By

Published : Mar 5, 2020, 8:39 PM IST

पटना: होली पर्व से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. गुरुवार को पटना जिला अधिकारी कार्यालय में डीएम कुमार रवि ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने शराब माफियाओं और शराब का सेवन कर उपद्रव करने वालों पर इस बार कड़ी निगरानी रखने के भी आदेश जारी किए.

बैठक में एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत पटना के सभी थानों के थाना प्रभारी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस बार होली पर डीजे बैन रहेगा. डीएम ने किसी भी प्रकार के डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डीएम की बैठक

ये भी पढ़ें:'ईरान में बंधक बने हैं बिहार के मजदूर, विदेश मंत्रालय से बात करेंगे डिप्टी CM'

अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि होली में उपद्रव फैलाने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अफवाहों फैलाने वालों पर भी पटना पुलिस की पैनी निगाह रहेगी. उपद्रवी तत्वों को पहचान कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पटना पुलिस के जवानों को लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details