पटना: होली पर्व से पहले जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. गुरुवार को पटना जिला अधिकारी कार्यालय में डीएम कुमार रवि ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने शराब माफियाओं और शराब का सेवन कर उपद्रव करने वालों पर इस बार कड़ी निगरानी रखने के भी आदेश जारी किए.
बैठक में एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत पटना के सभी थानों के थाना प्रभारी सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में यह फैसला लिया गया कि इस बार होली पर डीजे बैन रहेगा. डीएम ने किसी भी प्रकार के डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किया.