बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छठ पर्व को लेकर DM ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश - Government of Bihar

गंगा घाटों पर छठ महापर्व की तैयारियों को का निरीक्षण करने के लिए सोमवार को डीएम रवि पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा के साथ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए

छठ पर्व को लेकर DM ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण
छठ पर्व को लेकर DM ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण

By

Published : Nov 16, 2020, 3:41 PM IST

पटना: कोरोना संकट में होने वाले छठ महापर्व के लिए गृह विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी करने के साथ ही लोगों को सलाह दी है कि वह नदियों-तालाबों पर छठ पूजा करने के बजाए घरों पर ही अर्घ्य दें, हालांकि घाटों पर छठ व्रती महिलाओं के आने का पूरा अनुमान है, जिसको देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना के कलेक्ट्रीयट घाट से लेकर गाय घाट का नाव से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

देखें पूरी रिपोर्ट.

'डीएम ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण'
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए छठ व्रती महिलाओं से घर पर ही छठ पर्व मनाएं जाने की अपील की जा रही है, ताकि घाटों पर भीड़ न उमड़ पाए. उन्होंने कहा की अगर फिर भी छठ व्रती महिलाएं गंगा घाटों पर आती है तो उसको देखते हुए गंगा घाटों पर तैयारियां भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन छठ व्रती महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details