पटना:डीएम कुमार रवि और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने फुलवारीशरीफ स्थित वीवीपैट गोदाम में ईवीएम/वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (FLC) कार्य के संचालन का निरीक्षण किया. डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए केंद्र पर लोगों को मास्क का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने का निर्देश दिया.
कंट्रोल यूनिट की जांच
इस क्रम में अब तक कुल 7 हजार 350 बैलट यूनिट और 7 हजार 418 कंट्रोल यूनिट की जांच की जा चुकी है. वहीं 15 जुलाई को 306 बैलट यूनिट और 313 कंट्रोल यूनिट की जांच की गई है. एफएलसी का कार्य अपर समाहर्ता जेनरल विनायक मिश्रा की देखरेख में चल रहा है.
डीएम कुमार रवि ने वीवीपैट का किया निरीक्षण जांच कार्य की वीडियोग्राफी
प्रथम स्तरीय जांच कार्य के सफल और सुचारू संपादन के लिए डीएम ने वेयरहाउस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. जगह-जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं. साथ ही जांच कार्य की वीडियोग्राफी की जा रही है. पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
रखरखाव की समुचित व्यवस्था
डीएम ने इस कार्य के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. डीएम और पुलिस अधीक्षक ने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारीद्वय की ओर से पूर्व में भी समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की है. वहीं राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से भी डीएम ने एफएलसी कार्य का अवलोकन करने और शंका के समाधान करने का अनुरोध कई बैठकों में किया गया है.