बिहटा में वृद्ध आश्रय के निर्माण का डीएम ने किया निरीक्षण पटना :राजधानी पटनासे सटे बिहटा में भव्य वृद्ध आश्रय सह बालक बालिका गृह निर्माण हो रहा है. गुरुवार को (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि कई कार्य पूरे हो चुके हैं और कुछ काम बाकी है. जो जुलाई 2023 तक सभी कार्य पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Nitish Samadhan Yatra In Patna: मुख्यमंत्री पहुंचेंगे पीतल नगरी परेव गांव, DM ने तैयारियों का लिया जायजा
हर हाल तक जुलाई तक पूर्ण करें काम :जिलाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के पतसा गांव में 4.5 एकड़ में वृद्ध आश्रय सह बालक बालिका गृह बन रहा है. इस परिसर में वृद्ध के अलावा जरूरतमंद बालक-बालिका के साथ-साथ परिसर में सुपरिटेंडेंट के दो क्वार्टर भी बनाए गए हैं. इसके अलावा परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के लिए भी व्यवस्था की गई है. समाज कल्याण विभाग की तरफ से सभी भवनों में सभी तरह की सुविधाएं दी जाएगी.
कमियों को दूर करें पदाधिकारी:डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में कुछ कमियां हैं. जिसको लेकर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग के अधिकारी ,भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के अलावा दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह, स्थानीय अंचलाधिकारी कन्हैयालाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल आनंद,नगर परिषद के वार्ड सात के पार्षद इंदल कुमार आदि लोग मौजूद थे.
"पतसा गांव में 4.5 एकड़ में वृद्ध आश्रय सह बालक बालिका गृह निर्माण हो रहा है. जुलाई 2023 तक सभी कार्य पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. इस परिसर में वृद्ध के अलावा जरूरतमंद बालक बालिका के साथ-साथ परिसर में सुपरिटेंडेंट के दो क्वार्टर भी बनाए गए हैं. इसके अलावा परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के लिए भी व्यवस्था की गई है."-डॉ. चंद्रशेखर सिंह , डीएम, पटना
निर्माण कार्य से खेत में पटवन कार्य बाधित:इधर निरीक्षण के दौरान गांव के किसानों के मांग को लेकर वार्ड पार्षद इंदल कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर गांव के किसानों के खेत में पटवन कार्य बाधित हो चुका है. जिसको लेकर पटना डीएम ने कहा कि इसकी व्यवस्था की जाएगी. कृषि विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से इसकी व्यवस्था की जाएगी.
चरवाहा विद्यालय हटाकर बन रहा है वृद्ध आश्रय :बता दें कि बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के तरफ से पिछले साल 2022 में कैबिनेट में फैसला लिया गया था कि वृद्ध लोगों और जरूरतमंद बालक बालिकाओं के लिए सभी सुविधा से युक्त परिसर का निर्माण किया जाएगा. जिसको लेकर पटना जिले के बिहटा नगर परिषद के पतसा गांव में बिहार सरकार के तरफ से 4.5 एकड़ जमीन चिह्नित किया गया है. जो पूर्व में कृषि विभाग का जमीन था. उसे समाज कल्याण विभाग को दिया गया. जिस जगह पर वृद्ध आश्रय गृह बन रहा है. उस जगह पर पूर्व में चरवाहा विद्यालय हुआ करता था.