पटना : आलमगंज थाना क्षेत्र के गाय घाट स्थित बाल सुधार गृह का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. उनके साथ सिटी एसडीओ मुकेश रंजन भी साथ थे. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बाल सुधार गृह में तकरीबन 100 बच्चे हैं. बच्चों के लिए फिलहाल सिर्फ अभी एक ही शिक्षक हैं. जिसे जल्द ही बढ़ाया जाएगा.
मौके पर मौजूद शिक्षा जिला पदाधिकारी ने कहा कि जल्द ही 3 और शिक्षकों की बाल सुधार गृह में ड्यूटी लगाई जाएगी. ताकि बच्चों की पढ़ाई ठीक से हो. जिलाधिकारी से बच्चों ने कंप्यूटर और खेलने के लिए बैडमिंटन की मांग की. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने बाल सुधार गृह में बाहरी लोगों से बच्चों को मिलने पर रोक लगा दी गई है.