बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः DM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिए युद्धस्तर पर काम करने के आदेश

जिला प्रशासन की ओर से छठ घाटों की तैयारियां शुरू कर दी गई है. घाटों पर साफ-सफाई का काम किया जा रहा हैं. घाटों पर चल रहे काम की देखरेख के लिए दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.

DM ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

By

Published : Oct 18, 2019, 2:46 PM IST

पटनाःलोक आस्था का महापर्व कहे जाने वाला छठ पर्व नजदीक है. पर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट घाट सहित तमाम घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसएसपी गरिमा मलिक सहित निगम के कई अधिकारी मौजूद रहें. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को छठ घाटों पर मुकम्मल इंतजाम के आदेश दिए.

छठ घाट की तैयारी युद्ध स्तर पर
जिलाधिकारी कुमार रवि ने कलियर घाट सहित पटना के तमाम छठ घाटों पर सुविधाओं के इंतजाम का जायजा लिया. उन्होंने कहा की जिला प्रशासन की ओर से छठ घाटों की तैयारियां शुरू कर दी गई है. घाटों पर साफ-सफाई का काम किया जा रहा हैं.

निरीक्षण के दौरान

गंगा का जलस्तर अभी बढ़ा हुआ है इससे कुछ घाटों की स्थिति काफी अच्छी है. इन सभी घाटों पर लगातार काम किया जा रहा है. घाटों पर चल रहे काम की देखरेख के लिए दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. नगर निगम के कर्मचारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के आदेश दिए गए हैं. जिससे समय पर छठ व्रतियों के लिए घाट को तैयार किया जा सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

दिवाली बाद खतरनाक घाटों पर काम

वहीं, खतरनाक घाटों के बाबत जानकारी देते हुए जिला अधिकारी ने बताया कि फिलहाल गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. गंगा प्रतिदिन 20 से 25 सेंटीमीटर घट रही है. दिवाली बाद ही खतरनाक घाटों पर उचित निर्माण की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details