पटनाःश्री गुरुनानक सिंह जी महाराज का 550 वां और श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 353 वां प्रकाशपर्व का रविवार से आगाज हो गया. इसमें आए श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसी क्रम में जिलाधिकारी कुमार रवि ने हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए बस और ई-रिक्शा को हरी झण्डा दिखाकर रवाना किया गया.
पटनाः प्रकाशपर्व को लेकर बनाए गए हेल्प डेस्क, DM कुमार रवि ने किया उद्घाटन - राजगीर
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि गुरुपर्व को लेकर प्रशासन के तरफ से कई सुविधाओं की शुरुआत की गई है. इसको सफल बनाने के लिये प्रसाशन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15 हेल्प डेस्क लगाए गए हैं.
लगाए गए 15 हेल्प डेस्क
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि गुरुपर्व को लेकर प्रशासन की तरफ से कई सुविधाओं की शुरुआत की गई है. इसको सफल बनाने के लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि 15 हेल्प डेस्क लगाए गए हैं. जिसमें सभी तरह की सामान्य जानकारी दी जाएगी.
राजगीर के लिए चलाई जा रही बस
राजधानी से राजगीर जाने के लिए बस चलाई जा रही है. यह बस रोजाना चलेगी. इसके साथ ही यहां के जो भी दर्शनीय स्थल हैं उसके लिए भी बस और ई-रिक्शा चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन मुस्तैद है.