पटना:बिहार विधानसभा चुनाव का सफल और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है. इस क्रम में डीईओ सह डीएम ने बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ एएनएस कालेज में बैठक की. इस दौरान आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप चुनाव संबंधी कार्यों की कार्ययोजना और टीम वर्क के आधार पर जवाबदेही से निष्पादन करने का निर्देश दिया.
मौके पर डीएम कुमार रवि ने सहज, सुगम और सुरक्षित मतदान के तहत कोविड-19 प्लान, सैनिटाइजेशन प्लान, डिस्पैच प्लान के अनुरूप कार्य करने और मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा. सेक्टर पदाधिकारी को भ्रमणशील रहकर प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया. न्यूनतम मतदान वाले केंद्रों को फोकस कर मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित करने को कहा.