बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव की तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक, कहा- बैलेट वोटर्स को कार्यालय जाने की नहीं है जरूरत

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कोषांग के अधिकारियों को अपने-अपने को क्षेत्र के कार्य का समेकित प्लान तैयार करने और उसके अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया है.

patna
पटना

By

Published : Oct 3, 2020, 12:31 PM IST

पटना:राजधानी के हिंदी भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने सभागार कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्व का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिले में अब पोस्टल बैलट वोटर को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बीएलओ घर जाकर विहित प्रपत्र का फार्म देंगे. पीडब्ल्यूडी, कोविड पॉजिटिव, संदिग्ध वोटर और 80 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति पोस्टल वोटर होंगे.

डीएम ने कहा कि 31843 पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए 568 सेक्टर और 2090 पीसीसीपी तैनात होंगे. सभी मतदान केंद्रों पर सोमवार को चुनाव पाठशाला और निर्वाचक साक्षरता क्लब का आयोजन होगा. वहीं, डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर एएमएफ की सुविधा अविलंब सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.

568 सेक्टर अधिकारियों की संख्या
मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 37, बाढ में 37, बख्तियारपुर में 32, दीघा में 46, बांकीपुर में 42, कुम्हरार में 52, पटना साहिब में 36, फतुहा में 33, दानापुर में 35, मनेर में 45, फुलवारी शरीफ में 44, पालीगंज में 39 और विक्रम में 45 है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर अधिकारी को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान कर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश दिया है. मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 149, बाढ़ में 142, बख्तियारपुर में 124, दीघा में 189, बांकीपुर में 162, कुमरार में 210, पटना साहिब में 153, फतुहा में 125, मनेर में 155, फुलवारी शरीफ में 142, मसौढ़ी में 145, पालीगंज में 111 और विक्रम में 138 है. जिले में पीडब्ल्यूडी वोटर की संख्या 31843 है. जिसमें चक्षु अशक्तता वाले पीडब्ल्यूडी वोटर 5292 स्पीच, हियरिंग की अशक्तता वाले 4135, लोकोमोटिव निशक्तता 14880 और अन्य निशक्तता 7536 हैं.

पीडब्ल्यूडी वोटर की विधानसभा वार स्थिति
मोकामा 1633, बाढ़ 1892, बख्तियारपुर 3190, दीघा 2734, बांकीपुर 1447, कुम्हरार 1856, पटना साहिब 1223, फतुहा 2416, दानापुर 3247, मनेर 1407, फुलवारीशरीफ 2114, मसौढ़ी 3580, पालीगंज 2811 और विक्रम 2293 है. पीडब्ल्यूडी वोटर के लिए व्हीलचेयर, रैंप, ब्रेल इपिक कार्ड और सुगम मित्र पीडब्ल्यूडी ऐप की सुविधा प्रदान की गई है. पीडब्ल्यूडी ऐप का प्रयोग दिव्यांगजन नए पंजीकरण का रिक्वेस्ट डालने पता बदलवाने में कर सकते हैं. साथ ही वोटर आईडी कार्ड में संशोधन, जोड़ने, विलोपन करने, व्हीलचेयर का अनुरोध करने और मतदाता केंद्र ढूंढने में कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details