बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रकाश पर्व को लेकर DM-SSP ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - DM Chandrasekhar Singh

पटना में गुरुगोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम और एसएसपी समेत कई अन्य पदाधिकारियों ने बैठक की. इस दौरान डीएम ने कई अहम निर्देश दिये.

स्वागत
स्वागत

By

Published : Jan 13, 2021, 7:58 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 8:31 AM IST

पटना: तख्त श्री हरिमंदर जी पटना साहिब में गुरुगोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारियां जोरो पर है. इसको लेकर डीएम और एसएसपी ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ बैठक की. डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि कोविड के गाइडलाइंन का अनुपालन कराते हुए प्रकाश पर्व की तैयारी की गई है.

354वें प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर.

मनाया जाएगा 354वां गुरुपर्व
बैठक में डीएम ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाशपर्व की तैयारी अंतिम रूप में है. प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए आने वाले संगतों को सुविधा मिले. इसके लिए साफ-सफाई, बिजली-पानी के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक सहयोग भी किया जाएगा. साथ ही संगत की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती और वाहनों के परिचालन रोकने की दिशा में भी प्रबंधक कमिटी के अनुकूल कार्य कराया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

पढे़ं:बिहार में कोरोना वैक्सीन : टीकाकरण के लिए 3 कमरों से होगा गुजरना, 1 घंटे में एक को लगेगा टीका

डीएम ने दिए कई निर्देश
बता दें कि गुरुगोविंद सिंह महाराज की 354वें प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों शोरो से चल रही है. पटना जिलाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए गए है. वहीं, पटना जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने गुरुघर में मत्था टेका जहां प्रबंधक कमेटी द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप सरौपा सौंपा गया.

Last Updated : Jan 13, 2021, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details