पटना: जिले में जिलाधिकारी कुमार रवि ने प्रथम चरण के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर सुचारू और सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित आरओ और बीडीओ के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान सभी आरओ को मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही इसी कड़ी में आरओ ने क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केंद्र की व्यवस्था और गोला निर्माण कार्य का जायजा भी लिया.
बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग कराने को लेकर प्रक्रिया शुरू
मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कराने के लिए पंक्ति में गोला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दरसल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सफल और सुचारु संपादन सुनिश्चित कराने के लिए प्रथम चरण के 5 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की. इसके साथ ही कई आवश्यक निर्देश भी जारी किए गए.
व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश
इस बैठक में जिलाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के माध्यम से प्रदत्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने और मतदान की तिथि के पूर्व ही पूरी व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. इसके तहत मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का सख्त निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा की संक्रमण के इस दौर में निर्वाचन आयोग के माध्यम से कोविड प्रोटोकॉल के पालन संबंधी दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराना आवश्यक है. इसके लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी को इस संबंध में कार्य योजना के तहत चेक लिस्ट तैयार करने और बिंदुवार तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
- मतदाता पहचान पत्र.
- पासपोर्ट.
- ड्राइविंग लाइसेंस.
- सर्विस पहचान पत्र.
- पासबुक.
- पैन कार्ड.
- स्मार्ट कार्ड.
- मनरेगा जॉब कार्ड.
- स्वास्थ्य बीमा (श्रम मंत्रालय के माध्यम से जारी)
- पेंशन दस्तावेज (फोटोग्राफ सहित)
- सरकारी पहचान पत्र (सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी)
- आधार कार्ड.
लोगों को जागरूक करने का निर्देश
प्रथम चरण के बाढ़ मोकामा पालीगंज विक्रम और मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत न्यूनतम मतदान वाले मतदान केंद्र पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लोगो को जागरूक करने का निर्देश जारी किया है. इसके तहत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने और दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है.
बाढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत न्यूनतम मतदान वाले मतदान केंद्र
मतदान केंद्र संख्या | मतदान केंद्र | मतदान प्रतिशत |
78 | उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुआपुर | 30.53% |
100 | उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपाल चक | 33.33% |
86 | राजस्व कचहरी कोरारी | 33.74% |
258 | पंचायत भवन साराकट्टी | 34.21% |
250 | वीर कुंवर सिंह पुस्तकालय भवन एकडंगा | 35.04% |