बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: DM ने अधिकारियों संग की बैठक, जारी किए कई दिशा-निर्देश - डीएम ने की बैठक

बिहार में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या समेत कई विषयों को लेकर जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बैठक में उन्होंने कई आवश्यक निर्देश जारी किया है.

बैठक
बैठक

By

Published : Apr 14, 2021, 6:37 AM IST

पटना: जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने धान अधिप्राप्ति, दलहन अधिप्राप्ति, हर खेत को पानी योजना, कोरोना संक्रमण आदि को लेकर अधिकरियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश जारी किया है. बैठक के दौरान सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हर खेत को पानी योजना की समीक्षा की गई. इस दौरान बताया गया है कि इस योजना के अंतर्गत पटना जिला को पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं के साथ पूरे तन्मयता से कार्य करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें:समस्तीपुरः कोरोना को लेकर डीएम ने की बैठक, अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश

2 हजार से अधिक गांव में सर्वेक्षण का कार्य पूरा
पटना जिला के अंतर्गत 2,472 गांव में से 2,414 गांव के सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है. अर्थात जिला की उपलब्धि 97.7% है. उन्होंने शेष 58 गांव का सर्वेक्षण का कार्य मिशन मोड में अति शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. इसके लिए कार्य की मॉनिटरिंग कर 30 अप्रैल तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

मॉनिटरिंग करने का निर्देश
धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने सीएमआर जमा करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. बता दें कि अभी 52% सीएमआर गिरा है. जिलाधिकारी ने 30 जून तक के लिए प्लान बनाने और जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को सीएमआर जमा करने की प्रभावी मॉनिटरिंग कर तेजी लाने का निर्देश दिया है.

अधिरकारियों की बैठक.

15 तारीख से दलहन अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी लाने का निर्देश
दलहन अधिप्राप्ति की समीक्षा में पाया गया कि पटना जिला के अंतर्गत बाढ़ मोकामा क्षेत्र में मसूर, चना की विशेष उपज होती है. उन्होंने 15 तारीख से शुरू दलहन अधिप्राप्ति के कार्य पर फोकस करने और गति प्रदान करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया की पटना जिला अंतर्गत 1,62,930 किसानों को योजना से लाभान्वित किया गया है.

ये भी पढ़ें:बांका: 500 बेड का आईसोलेशन सेंटर तैयार, DM ने जनप्रतिनिधियों को वर्चुअल बैठक में दी जानकारी

रिपोर्ट करने को लेकर निर्देश जारी
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कोविड संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए अधिकारियों से समीक्षा किया. उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी को वर्तमान स्थिति में इलाज और आइसोलेशन सेंटर पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को आइसोलेशन सेंटर और क्वारंटीन सेंटर चिन्हित कर रिपोर्ट करने को कहा.

विद्यालय भवन को बनाया जाएगा आइसोलेशन सेंटर
आइसोलेशन सेंटर के लिए गैर विद्यालय भवन का चयन किया जाना है. पटना जिला के अंतर्गत अस्पतालों में 1092 बेड है, जिसमें 832 व्यक्ति भर्ती हैं. इसमें से सरकारी अस्पतालों में 359 बेड है. जिसमें 359 व्यक्ति भर्ती है. निजी अस्पतालों में 733 बेड है. जिसमें 473 व्यक्ति भर्ती हैं और 260 बेड खाली है. पटना स्थित एम्स, पीएमसीएच और एनएमसीएच में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके अतिरिक्त 10 आइसोलेशन सेंटर है, जिसकी क्षमता 775 है. इसमें अभी 55 लोग रह रहे हैं. इस बैठक में अवगत कराया गया है कि निजी अस्पतालों में तीन अन्य अस्पताल को भी शामिल किया गया है. हिमालयन हॉस्पिटल कंकड़बाग में 15 बेड, एशियन अस्पताल में 25 बेड और आर्टिश अस्पताल बाईपास में 10 बेड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details