बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महाशिवरात्रि को लेकर DM ने की बैठक, जारी किया निर्देश - जिलाधिकारी ने की बैठक

अगामी महाशिवरात्री के त्योहार को लेकर प्रशासन पुरे तरीके से अलर्ट हो गया है. महाशिवरात्री के त्योहार को लेकर जिलाधिकारी ने हिंदी भवन सभागार में अन्य अधिकारियों के संग बैठक की.

बैठक का आयोजन
बैठक का आयोजन

By

Published : Mar 1, 2021, 8:39 AM IST

पटना: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों और पूजा समिति के प्रतिनिधी उपस्थित रहे. बता दें कि इस बैठक का आयोजन हिंदी भवन सभागार में किया गया.

इसे भी पढ़ें:नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका

सहयोग प्रदान करने की अपील
इस बैठक में लोगों को अवगत कराया गया कि शहर के विभिन्न स्थलों/मार्गों से गुजरते हुए शिव भक्तों का जुलूस खाजपुरा शिव मंदिर में जाएगा. जिलाधिकारी ने जुलूस में शामिलश्रद्धालुओं से शांति-सौहार्द्र बनाए रखने और विधि व्यवस्था संधारण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की है.

पहचान पत्र निर्गत कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने पूजा समिति के प्रतिनिधियों से मंदिर के इर्द-गिर्द श्रद्धालुओं की सेवा में कार्यरत रहने वाले स्वयं सेवकों की सूची और पहचान पत्र निर्गत करने को कहा है. साथ ही जुलूस शुरू होने वाले स्थल, समय और रूट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने को निर्देश जारी किया. इसके अतिरिक्त पूजा समिति के सदस्यों को संबंधित थाना के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक आयोजित करने का भी निर्देश दिया.

बैठक में उपस्थित अधिकारी.

ये भी पढ़ें:आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे तेजस्वी यादव

पुलिस बलों की जाएगी नियुक्ति
जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आयोजन समिति के प्रतिनिधियों और माननीय विधायक से भी आवश्यक सुझाव आमंत्रित किया. मंदिर पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. अफवाह फैलाने वाले और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी के माध्यम से विधि व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी. जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई और चिकित्सा की समुचित व्यवस्था कराने को लेकर निर्देश दिया. साथ ही बिजली और पेयजल की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details