पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में सामाजिक मामलों के विशेषज्ञ प्रोफेसर डी एम दिवाकर ने कहा कि इससे महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सीबीआई जल्द रिपोर्ट तैयार कर दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा सुनाएगी. तब सुप्रीम कोर्ट और बिहार सरकार की पहल सार्थक होगी.
'बिहार सरकार के जीत स्वरूप'
सुशांत सिंह मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर राजनेताओं के साथ राजनीतिक सामाजिक विशेषज्ञ भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर डी एम दिवाकर का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सबको मान्य है. इस फैसले से एक तरफ महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनेगा. वहीं दूसरी ओर बिहार सरकार इसे जीत के रूप में देखेगी.