पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ(Chhath Puja 2021) उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ गुरुवार को संपन्न हो गया. इस दौरान राजधानी पटना के सभी घाटों पर छठ व्रतियों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये थे और सभी जगहों पर दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गयी थी. जिनकी देख-रेख में चार दिवसीय छठ महापर्व सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिसको लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Dr. Chandrashekhar Singh) ने पर्व के दौरान तैनात सभी कर्मियों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर CM नीतीश कुमार ने दिया उगते सूर्य को अर्घ्य
जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने महापर्व छठ के सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्वक संपन्न होने पर सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मियों ने कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य कर बहुत कम समय में घाट एवं संपर्क पथ को तैयार कर, पर्व का सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन किया जो अत्यंत सराहनीय है.