पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) केपांचवें चरण के चुनाव के पहले ही पटना के धनरुआ प्रखंड (Dhanarua Block) के मोरियावा गांव में पुलिस टीम पर हमला (Attack On Police In Patna) हुआ है. पुलिस चुनाव प्रचार रोकने गई थी, उसी दौरान टीम पर हमला कर दिया गया. इस घटना में कुल 15 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. वहीं पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान रोहित चौधरी के रूप में की गई है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना जिलाधिकारी डॉक्टरचंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस पूरे मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- पुलिस-पब्लिक झड़प: धनरूआ में हिंसा की जांच के लिए विशेष टीम गठित, DM ने की शांति बनाए रखने की अपील
जिलाधिकारी ने बताया है कि इस पूरे मामले में 15 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ गांव के एक युवक की मौत की खबर के साथ ही 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. दरअसल चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने के बाद भी वहां के वर्तमान मुखिया के द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा था.
यह भी पढ़ें- पांचवा चरण का चुनाव: भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च
"22 तारीख की शाम को धनरुआ प्रखंड के मोरियावा गांव में घटना हुई थी.वर्तमान मुखिया के द्वारा प्रचार किया जा रहा था. दूसरे प्रत्याशी बार-बार थाने में फोन कर रहे थे. प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद भी प्रचार करने की सूचना पर धनरुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. डीजे जब्त करने के दौरान मुखिया समर्थक उग्र हो गए और पुलिस पर पत्थरबाजी की गई. पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."- डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी,पटना
यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: दोनों पैरों से दिव्यांग महिला पहुंची नामांकन कराने, कहा- जन सेवा का है जुनून
मुखिया द्वारा प्रचार करने की जानकारी लगातार उस इलाके के अन्य मुख्य प्रत्याशी थानाध्यक्ष को दे रहे थे. लोगों का कहना था एक सीमा के बाद भी इस गांव के वर्तमान मुखिया अपने समर्थन में डीजे बजाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. गांव के लोगों की शिकायत पर उस गांव में गई पुलिस टीम पर वर्तमान मुखिया समर्थकों ने हमला कर दिया, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि इस घटना में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में चलाई गई गोली के शिकार कुल 4 लोग हुए हैं, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई है, तो अन्य तीन घायल हैं. जिलाधिकारी ने कहा है कि पीड़ित परिवारों के साथ पटना जिला प्रशासन हर कदम पर खड़ा है. पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी. वहीं इस मामले में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी ने धनरुआ प्रखंड के मोरियाव गांव के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न कराने का आग्रह किया है.
यह भी पढ़ें-दशहरा मेले के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी
बता दें कि धनरूआ प्रखंड के मोरियावां मुसहरी में शुक्रवार की दोपहर में पुलिस एवं पब्लिक के बीच झड़प हो गई. इस घटना में जमकर रोड़ेबाजी हुई. पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज भी किया. जिसमें कई लोग जख्मी हो गए. शाम ढलते ही एक बार फिर पुलिस मुसहरी छापेमारी करने चली गई. जहां पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें चार लोगों को गोली लगी. इस पूरी घटना में युवक रोहित चौधरी की मृत्यु हो गई. घटना में मसौढ़ी के सर्किल इंस्पेक्टर और थाना के कई पुलिसकर्मियों के अलावा कई ग्रामीण जख्मी हुए हैं. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.