पटना:बिहार बाढ़(Flood In Bihar) की विभिषिका झेल रहा है. नदियों का जलस्तर (Water Level Of Rivers) बढ़ने और टूटे तटबंधों ने खतरे को और बढ़ा दिया है. गुरुवार को पटना के ग्रामीण इलाकों में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने विभिन्न बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें-VIDEO: पटना में बाढ़ का खतरा, प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
इस दौरान डीएम ने टूटे हुए तटबंध के हो रहे मरम्मती कार्य का निरीक्षण करते हुए सभी पदाधिकारियों को जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देने का दिशा निर्देश दिया.
पांच नदियों से घिरे पटना में बाढ़ (Patna Flood) के हालात से सभी परेशान हैं. पुनपुन, दरधा, कररूआ, भुतही, महतमाईन नदी में इस बार उफान आने से सैकड़ों गांव में पानी घुस गया है और हजारों एकड़ में फसल बर्बाद हो गई है.
मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 16 तटबंध टूटे थे, जिसका मरम्मती कार्य पूरा कर लिया गया है. 2 जगहों पर चनाकी और इमलिया में तटबंध मरम्मत का कार्य चल रहा है. 3 दिनों में तटबंध मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. नदी में जलस्तर 3 सेंटीमीटर कम हो जाने से कई जगहों से पानी निकलना शुरू हो गया है. खेतों में पानी वृहद पैमाने पर है जिसको लेकर फसल क्षति के लिए आकलन के लिए निर्देश दिया गया है.- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना