पटना: राजधानी पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Chandrashekhar Singh) रविवार को औचक निरीक्षण के लिए आदर्श केंद्रीय कारा बेउर (Beur Jail) पहुंचे. जहां उन्होंने पुरुष एवं महिला वार्ड, कारा अस्पताल, रसोई और पुस्कालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बंदियों से जेल की गतिविधियों का फीडबैक लिया और जेल प्रशासन को भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया. वर्तमान में बेउर जेल में कुल 5092 बंदी हैं, जिसमें 4929 पुरुष और 163 महिला बंदी हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में हनी ट्रैप... पाकिस्तानी हसीना से खुफिया जानकारी साझा करने वाला आर्मी का जवान अरेस्ट
जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को जेल की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु सीसीटीवी का लोकेशन सही रखने तथा कार्यरत अवस्था में रखने और वॉच टावर से निगरानी का निर्देश दिया. सुरक्षा हेतु बीएमपी के जवान की प्रतिनियुक्ति करने हेतु कारा महानिरीक्षक एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को पत्र लिखने के लिए कहा. उन्होंने ई- मुलाकाती सुविधा को सुचारू एवं व्यवस्थित बनाने को कहा ताकि बंदियों को अपने परिजनों से नियमानुसार मुलाकात हो सके.